ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जिला पदाधिकारी रोहतास ने किया जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण, कई लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु पत्र निर्गत

जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि परिवहन कार्यालय में आगंतुको का प्रवेश CCTV की निगरानी मे कराने हेतु आगंतुक पंजी में उनकी विवरणी संधारित करना सुनिश्चित करें

सासाराम। आज दिनांक 9 जून 2022 को अपराह्न 01:30 बजे जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा जिला परिवहन कार्यालय सासाराम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मे परिवहन कार्यालय के सभी काउंटर की जाँच करते हुये उपस्थित आमजनो से सुविधा प्राप्ति के संबंध मे प्रतिक्रिया प्राप्त की गई। गत एक माह मे Learning License एवं Driving License के निर्गमन तथा समय-सीमा से अधिक लंबित पड़े लाभुको की • सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। जिसकी सत्यता की जाँच नामित पदाधिकारी से कराई जायेगी। साथ ही Learning License की परीक्षा हेतु वर्तमान मे चिन्हित स्थल को अन्यत्र स्थान पर परिवर्तित करने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हुई है कि अनाधिकृत व्यक्तियों का परिहवन कार्यालय में आना जाना रहता है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि परिवहन कार्यालय में आगंतुको का प्रवेश CCTV की निगरानी मे कराने हेतु आगंतुक पंजी में उनकी विवरणी संधारित करना सुनिश्चित करेगे। साथ ही गत 14 दिन पूर्व के CCTV Footage की जाँच करने हेतु सुश्री रश्मि सिंह वरीय उप समाहर्ता रोहतास एवं आई०टी० प्रबंधक को निदेशित किया गया। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के क्रम मे परिवहन कार्यालय के चलंत गार्ड अमर कुमार दुबे एवं विकास कुमार के विरूद्ध कार्यालय संस्कृति के अभाव से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिस पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। इसके साथ डी०के० शर्मा (परिवहन गाड) के विरूद्ध अवैध रूप से वसूली की शिकायत प्राप्त हुई। इस संबंध मे कारणपृच्छा करते हुये तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर रोक लगाई गयी तथा विभागीय कार्रवाई हेतु विभाग को पत्राचार करने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
निरीक्षण के क्रम मे कार्यालय में लंबी अवधि से अनावश्यक सामग्रियाँ पड़ी पायी गई। इस संबंध मे सामग्रियों के विनिशष्टीकरण हेतु विभाग को सूचित करने हेतु निदेश दिया गया। इसके साथ-साथ कार्यालय मे साफ-सफाई कर्मियों के पास पहचान पत्र एवं पदनाम पट तथा कार्यालय संस्कृति का अभाव पाया गया। इस सबंध मे आगामी एक सप्ताह के अंदर सभी त्रुटियों को सुधार करने हेतु निदेशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.