ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

बिलासपुर रेलवे में सख्ती— चेहरे पर मास्क तभी मिलेगा स्टेशन में प्रवेश

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन में अब तभी प्रवेश मिलेगा, जब यात्रियों के चेहरे पर मास्क लगा होगा। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने टिकट जांच स्टाफ को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। इसी के तहत टीटीई द्वार क्रमांक तीन पर तैनात रहे और हर एक यात्री की जांच भी करते रहें।

कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। यदि रेलवे स्टेशन में लापरवाही होती है तो संक्रमण और भी बढ़ सकता है, क्योंकि ट्रेन संक्रमण बढ़ने का एक बड़ा माध्यम है। सफर के दौरान यात्री एक- दूसरे के संपर्क में आते हैं। कोरोना पाजिटिव यात्री भी चोरी- छिपे यात्रा कर रहे हैं। यदि रेलवे भी सख्त नहीं हुई तो परिणाम खतरनाक हो सकता है। जाहिर है कि इस स्थिति में नुकसान रेलकर्मियों का भी है। इसलिए रेलवे किसी भी स्थिति में जोखिम नहीं उठाना चाहती।

यही वजह है कि टिकट जांच स्टाफ के अलावा आरपीएफ को भी कहा गया कि स्टेशन में प्रवेश के दौरान यह जांच करें की कोई भी यात्री बिना मास्क के स्टेशन में प्रवेश न कर सके। वैसे भी रेलवे बोर्ड ने उन्हें बिना मास्क पहने यात्रियों पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाने की छूट भी दी है। इस लिहाज से यदि यात्री नहीं मानते हैं तो रेलवे बोर्ड के इस आदेश का भी पालन कर सकती है। पिछले दो- तीन दिनों से इसका असर पर दिख रहा है।

प्रवेश गेट क्रमांक तीन पर ड्यूटी में तैनात टिकट जांच स्टाफ टिकट के साथ मास्क भी देख रहे हैं। यदि कोई नहीं पहना है तो उन्हें लौटा दिया जाता है या फिर स्टेशन के स्टाल से खरीदने का सुझाव दिया जा रहा है। यह जांच तब तक जारी रहेगा, जब तक संक्रमण कम नहीं हो जाता।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.