अग्निपथ योजना को ले छात्रों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय उच्च मार्ग रेलवे फाटक 11 के पास शुक्रवार को अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए छात्रों ने 2 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया! जोरदार विरोध प्रदर्शन किए एवं इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुरानी सेना भर्ती प्रक्रिया से बहाली करने की मांग की जा रही थी! प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नए योजना से 4 साल सेना में भर्ती किया जाएगा जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है! सरकार की गलत नीतियों से छात्रों का जीवन अंधकारमय हो गया है! आम सेना की नौकरी करने मैं कोई भविष्य नहीं है! इसी बीच पुलिस वहां पर पहुंच गए जिसमें प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें 5 छात्र गिरफ्तार हुए हैं! पुलिस का कहना था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं हो रहा था जिसेके कारण गिरफ्तारियां हुई है!