ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

कोविड टीकाकरण में 197.11 करोड़ टीके लगे

नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.11 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह सात बजे तक 197 करोड़ 11 लाख 91 हजार 329 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दो लाख 49 हजार 646 टीके लगाए गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,073 नये मामले सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड 34 लाख 07 हजार 046 हो गयी है।

देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.39 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 5.62 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 15,208 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 27 लाख 87 हजार 606 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत है।

देश में सक्रिय मामले आज 94,420 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.22 प्रतिशत हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 3,03,604 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.10 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.