ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेवपुर का किया निरीक्षण

कटिहार। जिले के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीआरसी महादेवपुर का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णानंद सादा के द्वारा अचक निरीक्षण किया गया।उक्त
निरीक्षण के दौरान बच्चों के पास शत-प्रतिशत पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। बिहार सरकार की ओर से पोशाक छात्रवृत्ति के साथ कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक कलम कॉपी के लिए बच्चों के खाते में विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से राशि हस्तांतरित की जाती है। इसकी भी जानकारी लेते हुए बच्चों से पूछा गया की आपके खाते में जो राशि आता है।उनका आप क्या करते हैं।वही बच्चों ने जवाब में कहा की उस राशि से पोशाक किताब कॉपी कलम खरीदते हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से जिम्मेदारी देते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि सभी बच्चों के पास सभी विषय की पुस्तकें उपलब्ध है। या नहीं इस पर ध्यान देने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया। श्री सदा ने बच्चों से प्रत्यक्ष रूप से जानकारी ली गई, तो पाया गया कि दो तीन बच्चों को छोड़कर सभी के पास पाठ पुस्तक विषय वार उपलब्ध है। और जिनके पास नहीं है। उन्हें उपलब्ध कराने का प्रयास करें। इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णानंद सादा विभिन्न अभिलेखों की जांच कर उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को दिशा निर्देश दीया और कहा कि शिक्षा विभाग स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर कई कदम उठा रही है। जिस मद में राशि जा रही है। उसका सही इस्तेमाल हो रहा है। या नहीं इसकी भी मॉनिटरिंग की जा रही है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में पदस्थापित कार्यक्रम पदाधिकारी को माह के प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 2 दिन जिला भ्रमण कर विद्यालय और विद्यालय से जुड़ी गतिविधियों का अचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। इसी लिए पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान जिला अंतर्गत अग्रिम राशि के समायोजन की भी समीक्षा की जा रही है। भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर संतोषजनक बताया। मौके पर आशुतोष भारती,टेक्निकल सुपरवाइजर सुनील कुमार,लेख पाल सहित विद्यालय के कुल सात शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.