ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

घर में आग लगने से छप्पर की लकड़ी गिरी, 70 वर्षीय पत्नी और 75 वर्षीय दिव्यांग पति की मौत, बाइक और पांच बकरी जली

– घटना में लाखों की संपत्ति खाक, आग में झुलसे 38 वर्षीय दुलारचंद की हालत गंभीर
पकड़ीदयाल। पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित नुनफरवा पंचायत के वार्ड संख्या- 6 के एक घर में सोमवार की रात्रि हुई अगलगी की घटना में पति-पत्नी जिंदा जल गए। इस घटना में एक घर मे लगी आग में जलकर बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, अधिकारियों की टीम पहुंचकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है. जब सभी लोग सो रहे थे तभी अचानक गणेश महतो की झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. इस दौरान 70 वर्षीय गंगाजली देवी अपने पति 75 वर्षीय दिव्यांग गणेश महतो को निकालने के लिये घर में गई, तभी आग से छप्पर की लकड़ी गिर पड़ी और दोनों उसके नीचे दब गए। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात्रि 12 बजे के करीब एक फूस के घर मे आग लगने से घर मे सोए विकलांग 75 वर्षीय वृद्ध गणेश महतो बुरी तरह से घिर गए. आग लगने पर गंगाजली देवी ने शोरगुल मचाया, लेकिन कोई नही आया. ऐसे में अपने पति को आग के बीच घिरा देख 70 वर्षीय पत्नी गीताजंली देवी उन्हें बाहर निकालने के लिए खुद जलते घर में घुस गई और उन्हें बचाने की कोशिश करने लगी। लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि दोनों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. नतीजा यह हुआ कि घर के साथ दोनों बुजुर्ग दंपति की मौत आग में जिंदा जलकर हो गई. परिवार के अन्य सदस्य इस दौरान बगल के घर मे सोये थे। ग्रामीणों एवं सूचना पर पहुँची फायर विग्रेड ने आग पर काबू पाया। पति-पत्नी का आधा से अधिक जला शव निकला. आग में पति- पत्नी के साथ एक बाइक, पांच बकरी भी जल गई। इस दौरान एक भैंस झुलस गई है। पुलिस दोनों पति- पत्नी के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.