ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जरूरतमंदों को बैंक दे केसीसी ऋण, कैंप लगाकर डिफाल्टर से करें सेटलमेंट: अध्यक्ष

– बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की हुई बैठक

मोतिहारी।समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन सभागार में आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला के सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय की मौजूदगी में हुई।
बैठक को संम्बोधित करते हुए जिप अध्यक्ष श्रीमती राय ने कहा कि पहले हुई बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण पूर्व में पारित प्रस्ताव के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। जो ऐजेन्डा पूर्व के बैठक में था वही ऐजेन्डा इस बैठक में भी रखा गया है। वहीं आज फिर कहना है कि जिले में केसीसी लोन किसानों को सुलभ तरीके से मिले। लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है। बैंक अपना लक्ष्य पुरा करने में खानापूर्ति करते हुए ऐसे लोगो को केसीसी का लाभ दे देती है जो जरूरतमंद नहीं है।
जो ऋण डिफल्टर हैं, जिनपर मुकदमा हो गया है और जो घर छोड़कर भागे हुए है, एक तो उनका परिवार भुखमरी के कागार पर है। इसलिए मैने पिछले बैठक में भी सुझाव दिया था कि कैम्प लगाकर डिफॉल्टरों के साथ सेटलमेन्ट की कार्रवाई की जाय जो अब तक नहीं हुआ।
पिछली बैठक में मैने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और स्टैण्डअप इंडिया के संबंध में मै कुछ जानकारी मांगी थी। परन्तु अब तक वो भी मुझे उपलब्ध नही कराया गया। उन्होंने कहा कि बैक अपना कार्य पूरी तत्परता से करें और पारित प्रस्तावों का अनुपालन प्रतिवेदन निश्चित रूप से सदस्यों को उपलब्ध कराए। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, तथा अटल पेंशन योजना का प्रचार प्रसार समुचित रूप से किया जाय। ताकि आम नागरिक अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.