बिहार में गरीबों पर बढ़ते जुल्म को रोकने में सरकार विफल : माले
भाकपा-माले व खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के मिलीभगत से बथुआ के मुसहर समुदाय के घर को दबंगों के द्वारा उजाड़ने और जानलेवा हमला करने एवं खानपुर सीओ के मिलीभगत से वर्मा विस्थापित परिवारों को सरकार से प्राप्त अधिग्रहीत जमीन हड़पने में भूस्वामी से सांठगांठ करने के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकालकर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष और खानपुर सीओ का प्रखंड के बहादुरा चौक पर पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड सचिव सुरेश कुमार व संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि बिहार में गरीबों पर बढ़ते जुल्म को रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल है। गरीबों के घर को उजाड़ा जा रहा है। दलितों व गरीबों पर जुल्म बढ़ता जा रहा है। विरोध करने पर गरीबों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है जो चिंताजनक है। सरकार व प्रशासन असंवेदनशील बनी हुई हैं। मौके पर माले प्रखंड कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, महेश सिंह समेत राजाराम सिंह, उमेश सिंह,पंकज कुमार, पिंकू मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, मुन्ना प्रसाद सिंह, जगेश्वर दास, विक्की पासवान, मोनू पासवान, अजय कुमार, नन्हकी राय आदि मौजूद थे।