ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

पिछले तीन साल में टेस्ट में महज पांच छक्के लगा पाए हैं विराट कोहली, उमेश यादव का रिकार्ड उनसे बेहतर

नई दिल्ली। टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है। वह उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। केपटाउन में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उन्होंने 28वां पचासा लगाया। इस दौरान वह एक बार फिर शतक से चूक गए। उन्होंने 79 रनों की पारी में 201 गेंद खेली, लेकिन उनमें से 89 गेंदों को उन्होंने छोड़ा। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 12 चौक्के लगाए। उन्होंने दिसंबर 2018 के बाद पहली बार विदेश में टेस्ट मैच के दौरान छक्का लगाया। पिछले तीन सालों में उन्होंने टेस्ट में केवल पांच छक्के लगाए हैं। उनसे ज्यादा छक्के टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लगाए हैं।

पिछले तीन साल में टेस्ट में 5 छक्के

विराट कोहली ने पिछले तीन साल में टेस्ट में 5 छक्के लगाए हैं। इस दौरान कोहली ने 2600 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है। उनसे ज्यादा छक्के इस अंतराल में गेंदबाज उमेश यादव ने लगाए हैं। उमेश ने इस दौरान 169 गेंद का सामना करके 11 छक्के लगाए हैं। इसक अलावा रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और रिषभ पंत पिछले तीन साल में क्रमश: 31, 25 और 18 छक्के जड़े हैं। 99वां टेस्ट खेल रहे कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कप्तान के तौर पर 99वीं बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।

दो साल से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं

विराट कोहली दो साल से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 टेस्ट पारियां खेली हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 61 पारियां खेली हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अभी तक 70 शतक लगा चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट के दौरान शतक जड़ा था। इसके बाद से शतक का इंतजार जारी है।पिछले तीन साल में टेस्ट में महज पांच छक्के लगा पाए हैं विराट कोहली, उमेश यादव का रिकार्ड उनसे बेहतर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.