कटिहार अधिवक्ता संघ ने किया श्रद्धांजलि सभा
कटिहार। व्यवहार न्यायालय के युवा और लोकप्रिय अधिवक्ता रतनशील शिवम के बुधवार को अचानक निधन की खबर से पूरे संघ में शोक की लहर दौर पड़ी। इस दौरान कटिहार अधिवक्ता संघ द्वारा गुरुवार को अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखते हुए अयोजीत शोक सभा के दौरान 2 मिनिट का एक मोन धारण करते हुए मृतक अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश जैशवाल, पीपी शंभू प्रसाद सहित कई अधिवक्ता ने शोक प्रकट करते हुए कहा की रतनशील शिवम अधिवक्ता सिविल क्रिमिनल के एक अनुभवी अधिवक्ता के साथ अच्छे कवि भी थे। जिनकी कमी सभी को हमेशा खलेगी। वहीं मृतक अधिवक्ता के परीवार को संघ द्वारा डी बी एस के तहत निर्धारित राशि देने की घोषणा की गई।
आयोजित शोक सभा के दौरान अध्यक्ष विजय झा ने नमी आखों से मृतक अधिवक्ता के द्वारा फेस बुक पर लिखी एक कविता भी पढ़ी।
वही अधिवक्ता परिषद , कटिहार इकाई द्वारा भी न्यायालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित की गई।
इसके अलावा जिला जज बलराम दुबे के नेतृत्व में भी न्यायिक अधिकारियों के साथ एक कंडोलेंस आयोजित की गई।
इस दौरान सैकड़ो अधिवक्तागण मौजूद थे।