बंद हो चुके कल-कारखानो को पुनः चालू करने का मांग एमएलए डा खान ने उधोग मंत्री से किया
कटिहार। जिले के कदवा विधायक डा० शकील अहमद खान ने बिहार के उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन से पटना स्थित कार्यालय में मुलाकात कर बिहार सरकार के औद्योगिक नीति पर विचार विमर्श किया।साथ ही साथ उन्होनें मंत्री से मांग कि कटिहार जिले मे नये नये उधोग लगाए जाए,तथा बंद हो चुके कल-कारखानो को पुनः चालू किया जाए।माननीय मंत्री से मुलाकात करने के बाद मीडिया वाले से बात करते हुए कदवा विधायक डा० खान ने कहा की केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।राज्य मे नये उधोग धंधे स्थापित नही करना चाहती है।खासकर मक्का तथा गन्ना पर आधारित एथनॉल उधोग को भी बिहार मे स्थापित करने मे केन्द्र सरकार पीछे हट रही है। राज्य मे एथनॉल उत्पादन की क्षमता को केन्द्र सरकार ने घटा दिया है।