नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के 24 हजार से ज्यादा केस सामने आए और 34 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा है, जो फिलहाल 30 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 383 कोरोना संक्रमित सामने मिले हैं। वहीं इस महामारी के बढ़ते मरीज के कारण संक्रमण दर में भी काफी इजाफा हुआ है। फिलहाल संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत पर है। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 34 लोगों की मौत हो गई है। इधर इस बीमारी को करीब 26,236 लोगों ने मात दी है। वहीं, कुल एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह 92,273 पहुंच गया है
आइए जानते हैं एनसीआर के जिलों का हाल
गाजियाबाद : जिले में कोरोना की दूसरी लहर का रिकार्ड टूट गया है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के रिकार्ड तोड़ 1,963 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस 10,604 हो गए हैं। 24 घंटे में दर्ज की गई संक्रमण दर 20.26 प्रतिशत है। 14 दिन में मिले 11,452 नए केसों के साथ जनवरी माह की संक्रमण दर 10.62 प्रतिशत हो गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.