रामपुर: यूपी के रामपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जहां पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को जिस नेता को चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था, उसी अगले दिन यानी शुक्रवार को ही कांग्रेस का साथ छोड़ अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए।
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेल ने 125 पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। इसी में अली यूसुफ अली का नाम भी शामिल था, लेकिन उन्होंने 14 जनवरी को ही सपा का दामन थाम लिया। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
दिल्ली में गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए बताया था कि सूची में 50 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, 20 मुस्लिम समुदाय के लोगों को स्थान दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.