ओमिक्राॅन संकट के बीच कोरोना के नए मामलों में उताव-चढ़ाव जारी- पिछले 24 घंटे में हुई 624 लोगों की मौत, 8,503 नए मामले दर्ज

नई दिल्ली:  देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन ने जहां सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं वहीं कोरोना के नए मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 624 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते 24 घंटे में पूरे देश से कोरोना के 8,503 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 7,678 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा अनुसार, देश में इस समय कोरोना के कुल 94,943 सक्रिय मामले हैं। अब तक कुल 3,41,05,066 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। जबकि 4,74,735 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। महत्वपूर्ण बात ये है कि अब तक 131.18 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना से रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है। वहीं एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं। यह आकड़ा मार्च 2020 के मुकाबले 0.27% प्रतिशत कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट 0.66 प्रतिशत है, जोकि पिछले 67 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।

जबकि साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 0.72 प्रतिशत है, जो पिछले 26 दिनों की अपेक्षा 1 फीसदी से कम है। अब तक 65.32 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज मंडला पुलिस व हाक फोर्स को सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये फेमस सेलिब्रिटीज इस दिन से शुरू होने जा रहा है शो