बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने रविवार को कहा कि दुबई समेत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से आने वाले यात्रियों पर अब कोई विशेष मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू नहीं होगी। पूर्व में जारी SOP के अनुसार, ऐसे यात्रियों के लिए सात-दिन के होम आइसोलेट और मुंबई पहुंचने पर RT-PCR परीक्षण अनिवार्य किया गया था।
BMC ने कहा कि दुबई सहित UAE से आने वाले यात्रियों के लिए अब कोई विशेष SOP लागू नहीं होगी। जोखिम की श्रेणी वाले देशों से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों पर लागू दिशा-निर्देश दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात के यात्रियों पर भी लागू होंगे।” इसमें कहा गया है कि ये निर्देश 17 जनवरी की मध्यरात्रि से लागू होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.