अन्न हाथ में लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लिया भाजपा को यूपी चुनाव 2022 में हराने का संकल्प

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पार्टी के कार्यालय में बेहद ही जुदा अंदाज में थे। लखीमपुर खीरी से आए किसान तेजिंदर सिंह विर्क के साथ मीडिया को संबोधित करने के दौरान अखिलेश यादव ने हाथ में अन्न लेकर भारतीय जनता पार्टी को हराने तथा हटाने का संकल्प लिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनने पर सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू होने के साथ शपथ लेने के 15 दिन में ही सभी किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी की हिंसा में तेजिंदर स

अखिलेश यादव ने कहा कि हम शहीद किसान के परिवार के लोगों को भी 25-25 लाख रुपया की आर्थिक सहायता देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों ने संघर्ष किया और अन्याय के खिलाफ लड़े। सरकार को इसके बाद किसानों की बात माननी पड़ी। हम तो किसानों पर अन्याय और अत्याचार करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे। लखीमपुर के किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क ने अखिलेश यादव को अन्न संकल्प दिलाया। सप

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं तो हाथ में फसल और अन्न लेकर भाजपा को हराने तथा हटाने का संकल्प ले रहा हूं। हम सभी लोगों ने आज संकल्प लिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि तेजिंदर विर्क को लखीमपुर खीरी में कुचलकर मारने की साजिश थी। समय पर इलाज और स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं की मदद से यह ठीक हुये हैं। तेजिंदर विर्क तो तीन काले कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट पाने की खातिर भाजपा ने काले कानून वापस लिए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान