ब्रेकिंग
गांदरबल आतंकी हमले में एनआईए ने शुरू की जांच, आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल चला रहे सर्च ऑपरेशन बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: चार आरोपियों की पुलिस रिमांड 25 अक्टूबर तक बढ़ी, जांच में नहीं कर रहे सहयोग महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, 25 अक्टूबर को फिर होगी मीटिंग पीएम जन औषधि योजना ने रचा इतिहास, अक्टूबर 2024 तक 1000 करोड़ की बिक्री पत्नी से फोन पर बात कर रहा था गुरमीत, तभी आतंकियों ने मार दी गोली… गांदरबल अटैक की झकझोर देने वाली क... ज्ञानवापी में वजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर सुनवाई कल, हिन्दू पक्ष ने दाखिल की थी रिवीजन याचिका भारत से प्यार है, यह मेरे दूसरे घर जैसा है… गृहमंत्री से परमिट बढ़ाने की गुहार लगाकर बोलीं तस्लीमा न... नीतीश अपने ही अफसरों के सामने बार-बार हाथ क्यों जोड़ते हैं? पुराने अंदाज से अलग कर रहे व्यवहार क्या सच में हुई थी देवेंद्र फड़णवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात? संजय राउत ने बताई अंदर की कहानी बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी घर की छत, 5 लोगों की मौत; कई दबे

अब तक 300 हेक्टेयर फसल प्रभावित, केला उत्पादक किसान चिंतित; 24 हजार हेक्टेयर में लगी है केला फसल

बुरहानपुर: जिले में केला फसल कुंकबर मोजेक वायरस का अटैक हो गया है। जिसे कृषि विभाग सीएमवी वायरस और स्थानीय भाषा में किसान हरण्या रोग कहते हैं। जिले में करीब 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में केला फसल लगी है। उद्यानिकी विभाग के पास अब 300 हेक्टेयर क्षेत्र में सीएमवी वायरस फैलने की जानकारी आ चुकी है। अफसर लगातार गांवों का भ्रमण कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं।निंबोला के किसान लालु के अनुसार केले के पौधे लाल हो रहे हैं। कुछ पौधे फट रहे हैं। इनकी ग्रोथ नहीं बढ़ रही। किसान हेमराज रामदास पाटिल ने कहा मेरे खेत में करीब 25 प्रतिशत सीएमवी वायरस से नुकसान हो गया है। एक पौधे पर अब तक 50 रूपए खर्च आ चुका है। करीब 250 से अधिक किसान प्रभावित हुए। उन्होंने कहा मेरे 3 हजार से ज्यादा पौधे खराब हो गए हैं।लगातार किसानों से कर रहे संपर्क, खेतों का हो रहा निरीक्षणउद्यानिकी विभाग उपसंचालक आरएनएस तोमर ने कहा – बुरहानपुर और आसपास के क्षेत्र में करीब 300 हेक्टेयर केला फसल सीएमवी वायरस के कारण प्रभावित हुई है। मौसम में सुधार होता है तो बीमारी कम होगी। जिले में 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में केला फसल लगी है। हालांकि अधिकांश पौधे वह हैं जो महीनेभर पहले रोपित किए गए थे। तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस होने और नमी बढ़ने से यह स्थिति बनती है। नेपानगर खकनार क्षेत्र से सूचना नहीं है फिर भी वहां लगातार टीम पहुंच रही है। किसानों से संपर्क में हैं।यह है वायरस के लक्षणइसे स्थानीय भाषा में हरण्या रोग कहते हैं। पत्ती पर पीले रंग की धारियां दिखाई देती है। पत्ते पानी के संपर्क में आने पर पौधा सड़ा और जला हुआ दिखता है। समय के साथ केले के पौधों पर रोग बढ़ता जाता है और पौधे मरते जाते हैं। छोटे पौधों पर ज्यादा प्रभाव।सीएमवी वायरस के कारणरोग एक वायरस सीएमवी के कारण होता है। यह वायरस हवा, पानी, मिट्टी से नहीं फैलता। तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस और लगातार बारिश होने, बादल तथा 80 से 90 प्रतिशत आद्रता होने पर तेजी से फैलता है।नियंत्रण के उपायसंक्रमित पौधों को जड़ से उखाड़कर खेत से दूर ले जाकर जलाना चाहिए। ग्रसित पौधों को निकालकर रोग रहित पौधे लगाना चाहिए।- प्रतिदिन खेत की सफाई होना चाहिए। इसके साथ टमाटर, साग, भाजी फसलों को लगाने से बचना चाहिए। कृषि विभाग द्वारा निर्धारित कीटनाशक का छिड़काव किया जाना चाहिए। जिसमें एमिडाक्लोप्रिड 6 एमएल, एसीफेट 15 ग्राम, स्टीकर 15 एमएल, नीम तेल 50 एमएल 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जाना चाहिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.