ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

मध्‍य प्रदेश में 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से, विद्यार्थी घर से हल करेंगे प्रश्‍न-पत्र

भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक और 12वीं की 20 से 31 जनवरी तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएंगी। इस संदर्भ में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं। डीपीआइ द्वारा भेजे पत्र में कहा गया है कि सभी विद्यार्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा से एक पहले प्रदान किए जाएं। विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराए जा सकते हैं। आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पहले उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं विद्यार्थियों द्वारा जमा की जाएगी। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिकाएं 28 जनवरी को और 12वीं की सभी उत्तरपुस्तिकाएं एक फरवरी तक स्कूल द्वारा निर्धारित तिथि तक में जमा करनी होंगी।
सभी विषय शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए पांच फरवरी तक सूचित करेंगे। कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग समय पर विद्यालय में बुलाया जाएगा। विपरीत परिस्थिति में विद्यार्थियों के अतिरिक्त पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की जा सकती है। छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराएंगे और उनके मूल्यांकन के बाद प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को भेजेंगे। प्रश्न-पत्रों को विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य के लागइन में अपलोड किया जाएगा, जहां से डाउनलोड कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.