ब्रेकिंग
50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें

कैसे करें ट्वीटर स्पेस रिकॉर्ड और शेयर, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली।   ट्वीटर (Twitter) ने एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए ट्वीटर स्पेस (Twitter Space) की रिकॉर्डिंग की शुरुआत की है। जिससे ट्वीटर स्पेस खत्म होने के बाद बातचीत जारी रह सके। साथ ही यूजर अपनी पसंद के स्‍पेस को मिस ना कर दें। साधारण शब्दों में कहें, तो यूजर के पास जब भी वक्त होगा, वो अपनी पसंद के स्पेस को सुन सकेंगे। यूजर टाइमलाइन में किसी भी स्‍पेसेस कार्ड पर ‘प्‍ले रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक कर रिकॉर्डेड स्‍पेसेस को प्‍लेबैक कर सकते हैं, जोकि स्‍पेस के खत्‍म होने के बाद 30 दिनों तक पब्लिक प्‍लेबैक के लिये उपलब्‍ध होंगे।

कैसे स्‍पेस करें रिकॉर्ड?

  1. ट्वीटर के बॉटम पर दिए गए + आइकन पर क्लिक करें। जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
  2. यूजर को इसमें से Spaces ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद Create Your Space विंडो ओपन हो जाएगी।
  4. जहां आपको स्पेस का नाम और कैटेगरी सेलेक्ट करना होगा। इसके नीच Record Space का ऑप्शन दिखेगा।
  5. Record Space ऑप्सन को ओपन करके स्पेस को रिकॉर्ड किया जा सकेगा।
  6. इसके बाद स्पेस को लाइव किया जा सकेगा। साथ ही स्पेस को निश्चित समय के लिए शेड्यूल किया जा सकेगा।

कैसे शेयर करें स्पेस

  1. रिकॉर्डिंग के समय ऊपर की ओर एक लोगो दिखेगा, जो इसका संकेत होगा कि स्‍पेस रिकॉर्ड किया जा रहा है।
  2. स्‍पेसेस रिकॉर्डिंग में स्‍पीकर के अधिकार वाले ही रिकॉर्ड होंगे।
  3. रिकॉर्डेड स्‍पेस खत्‍म होने के बाद होस्‍ट को एक ट्वीट के जरिए स्‍पेस रिकॉर्डिंग शेयर करने का एक लिंक दिखेगा।
  4. शेयर करने से पहले होस्‍ट के पास सेलेक्‍ट करने का ऑप्‍शन होगा, जहां वह ‘एडिट स्‍टार्ट टाइम’ से शुरू होगा, जिसके द्वारा वे डेड एयर टाइम को कट कर सकते हैं, जो स्‍पेस की शुरूआत में आ सकता है।
  5. स्‍पेसेस रिकॉर्डिंग को प्‍लेबैक करने के लिये अपनी टाइमलाइन में किसी भी स्‍पेसेस कार्ड पर ‘प्‍ले रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक करें।
  6. होस्‍ट अपने डाटा डाउनलोड के ‘डाटा’ फोल्‍डर में स्‍पेस को डाउनलोड कर सकेंगे।
  7. वे रिकॉर्डेड स्‍पेसेस से किसी भी समय ‘डिलीट रिकॉर्डिंग’ भी कर सकते हैं

नोट – लाइव स्‍पेसेस में ट्विटर सभी रिकॉर्डेड स्‍पेसेस की ऑडियो कॉपीज ट्विटर के नियमों के उल्‍लंघन पर समीक्षा के बाद 30 से 120 दिनों के लिए रखेगा। स्‍पेसेस की रिपोर्ट्स की समीक्षा एक अलग टीम है। ताकि ट्विटर तेजी से कार्यवाही कर सके।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.