भुवनेश्वर का 19वां ओवर पड़ा भारी
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी भिड़ंत में पाकिस्तान की टीम ने बाजी मारी है। पहला मैच पांच विकेट से गंवाने वाली पाकिस्तानी टीम ने यह मैच पांच विकेट से जीता। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह आसान हो गई है।एशिया कप में सुपर चार के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम ने भारत को पांच विकेट से हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर एक गेंद रहते मैच जीत लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह आसान हो गई है। वहीं, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 71 और मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में 41 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।इस मैच में जीत के लिए पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे और दो नए बल्लेबाज क्रीज पर थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.