ग्रे मार्केट से भी मिले अच्छे संकेत
मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कल के मुकाबले कंपनी की स्थिति आज बेहतर है। कंपनी के शेयर 12 रुपये प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में मंगलवार को ट्रेड कर रहे थे।तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ (IPO) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 83 सब्सक्राइब किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 87,12,000 शेयरों की पेशकश पर 72,56,228 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आइए जानते है ग्रे मार्केट में इसको लेकर किस तरह रिस्पांस है? ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कल के मुकाबले कंपनी की स्थिति आज बेहतर है। कंपनी के शेयर 12 रुपये प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में मंगलवार को ट्रेड कर रहे थे। जोकि एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। बता दें, संभावना है कि कंपनी के शेयर 15 सितंबर को बीएसई और एनएसई में लिस्ट होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.