कोटेदार पर मनमानी का आरोप, एक घंटे बंद रहा ट्रैफिक, कार्रवाई के आश्वासन पर माने
लालगंज (आजमगढ़: लालगंज में कोटेदार के विरुद्ध लामबंद ग्रामीणों ने देवगांव-मेहनाजपुर रोड जाम कर दिया।लालगंज में कोटेदार के विरुद्ध लामबंद ग्रामीणों ने देवगांव-मेहनाजपुर रोड जाम कर दिया। लगभग एक घंटे के बाद कोतवाल ने कोटेदार पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर रोड खाली करवाई। ग्रामीणों ने कोटेदार पर कार्ड धारकों को पूरा राशन न देने और विरोध करने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया।कलीचाबाद गांव में कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह 9:45 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण देवगांव-मेहनाजपुर रोड पर पहुंच गए। अंबेडकर तिराहे पर कोटेदार के खिलाफ मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए सड़क को जाम कर दिया। उन्हाेंने कोटेदार कई गंभीर आराप लगाए। कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।लालगंज में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की पुलिस से बहस हुई।कोटेदार के पिता को पुलिस ने थाने में बैठायाकोतवाल ने ग्रामीणों को कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि वह लोग थाने पर इसकी शिकायत करें, उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को समाप्त कर दिया। कोटेदार तालुकदार सिंह के पिता को कोतवाली में पुलिस ने बैठा लिया है। उनके समर्थक और आरोप लगाने वालों का कोतवाली में जमावड़ा लगा हुआ है।लालगंज में प्रदर्शन के दौरान लोग एक घंटे तक जाम से जूझते नजर आए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.