शिक्षक बच्चे को सफल व बेहतर इंसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
फरीदाबाद। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यकऱ्म को संबोधित करते अतिथि।छात्रों की ओर से टीचर्स के लिए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए।लिंग्याज विद्यापीठ में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यकऱ्म आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत लैंप लाइटिंग व गुरू वंदना के साथ हुई। इसके बाद छात्रों की ओर से टीचर्स के लिए विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।इस दौरान मि. पॉजिटिव रे ऑफ होप, मि. इनोसेंट, मि. जॉली एंड फैलो, मिस. डायनामिक, मिस. मिलियन डॉलर स्माइल, मिस. डिवाइन ब्यूटी, मिस. वॉकिंग विकिपिडिया, मि. स्वीट एंड सोर, मि. शाय, मिस. चुलबुली, मिस. क्यूटिपाय, मि. 10 ऑन 10 जैसी टाइल रखे गए। इस दौरान लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे, प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डा.) जीजी शास्त्री व रजिस्ट्रार प्रेमकुमार सालवान खास तौर पर मौजूद थे। इस दौरान डा. शास्त्री ने शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षकों से कहांकि हमारे जीवन में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षक बच्चे को सफल व बेहतर इंसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.