कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी को लेकर जल्द हो सकता है फैसला
कैसीनो, ऑनलाइन गेम और घुड़दौड़ पर जीएसटी (GST) लगाने पर फैसला इसी हफ्ते आ सकता है। मंत्रियों का समूह इस हफ्ते अपनी रिपोर्ट जीएसटी काउंसिल सौंप सकता है। जीएसटी काउंसिल की ओर से बनाए गए इस पैनल में कई राज्यों के वित्त मंत्रियों को शामिल किया गया है। यह आने वाले 7 से 10 दिन में अपनी रिपोर्ट दे सकता है।दरअसल, कैसीनो, ऑनलाइन गेम और घुड़दौड़, ये तीनों खेल समान नहीं हैं। इनके नियम और खेलने के तरीके भी अलग-अलग हैं। फिलहाल इनसे जुड़ी सभी आपत्तियों और सुझावों की जांच की जा रही है। इसके बाद समूह अपनी रिपोर्ट काउंसिल को सौंपेगा, जो कर व्यवस्था पर फैसला करेगी।इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जून में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कैसीनो, ऑनलाइन गेम, घुड़दौड़ और लाटरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले को टाल दिया था। कुछ राज्यों की आपत्ति के बाद मंत्रियों के समूह को एक बार फिर से इस पर विचार करने को कहा गया था।बता दें कि मंत्री पैनल ने पहले इनके बिक्री मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का सुझाव दिया था, क्योंकि घुड़दौड़, ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो को सट्टेबाजी या जुए के समान माना गया है। मंत्रियों के समूह में गोवा के पंचायती राज मंत्री मौविन गोडिन्हो, तमिलनाडु के वित्त मंत्री पी थियागा राजन, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव भी शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.