“राजस्व कर्मचारी पर गलत प्रतिवेदन देकर भूमि विवाद उत्पन्न कराने का आरोप”
मोतिहारी:हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के रूपडीह ग्राम निवासी मुकेश कुमार ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर मटियारिया पंचायत के हल्का कर्मचारी विनय कुमार सत्संगी पर गलत प्रतिवेदन देकर दूसरे का जमीन दूसरे के नाम नेट पर चढ़ा कर भूमि विवाद उतपन्न करा देने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में मुकेश ने आरोप लगाया है कि खाता 86 खेसरा 885 रकबा दस कट्ठा जमीन महावीर राउत से मेरे बाबा नागेश्वर प्रसाद1952ने में बैनामा खरीद लिए।तब से शांतिप्रिय ढंग से दखल कब्जा है और दाखिल खारिज के बाद मालगुजारी रसीद भी कटते आ रहा है।जमाबंदी भी जोड़ कर एक जगह अंचल कार्यालय द्वारा कर दिया गया।जिसका जमाबन्दी संख्या438 रकबा दो बीघा आठ कट्ठा अठारह धुर का है।महावीर राउत के जमाबंदी से दस कट्ठा जमीन अंचल कार्यालय द्वारा घटा भी दिया गया।परंतु कर्मचारी सत्संगी ने महावीर राउत के पोता हीरालाल यादव के प्रभाव में आकर12कट्ठा दो धुर के जगह22कट्ठा दो धुर का गलत प्रतिवेदन देकर नेट पर चढ़ा कर 68 साल बाद वर्ष 2021-22 में एक रसीद काट दिए जिससे भूमि विवाद उतपन्न हो गया है।