ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

नालंदा जहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी सुनीता देवी और बेटा सूरज समेत 7 लोग गिरफ्तार

पटना/नालंदा: नालंदा जहरीली शराब कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले की मुख्य आरोपी सुनीता देवी उर्फ सुनीता मैडम और उसका पुत्र सूरज कुमार समेत 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कुल 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आपको बता दें कि जहरीली शराब कांड में 13 लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई इलाजरत हैं।मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र में बीते 15 जनवरी को हुए जहरीली शराब कांड में 13 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर मुख्य अभियुक्त सुनिता मैडम सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफ़लता हासिल की है। इस मामले में कुल 6 मामले दर्ज किए गए थे। इस कांड के बाद पुलिस लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से छापेमारी अभियान चला भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।इन सभी मामलों को लेकर पुलिस लगातार जिले एवं उसके बाहर पटना और झारखंड में छापेमारी कर सफलता हासिल की है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनिता देवी उर्फ लमकी उर्फ मैडम पति गौतम प्रसाद, मीना देवी उर्फ बुढ़िया पति स्व. लाला पासवान, संटू कुमार उर्फ राम पिता सुनील राम, सूरज कुमार पिता गौतम प्रसाद, डिंपल कुमार पिता कृष्णकांत चौधरी, सौरभ कुमार पिता अवधेश कुमार, संतोष चौधरी पिता महेश चौधरी शामिल हैं। बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शनिवार से अबतक कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, जहरीली शराब से और ज्यादा मौतें हुई हैं। दूसरे जगह प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही उनका दाह संस्कार भी कर दिया। शहर के छोटी पहाड़ी में हुए शराब कांड पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इस घटना के बाद सुनीता देवी समेत अन्य आरोपी फरार हो गये थे।बता दें कि न्यायालय के आदेशानुसार नालंदा जहरीली शराब कांड के फरार सात अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार चिपकाया था। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। वहीं छोटी पहाड़ी में राजस्व विभाग के द्वारा घरों का सर्वे भी किया जा रहा है। अवैध घरों को तोड़ा जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.