ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

शिवराज ने झंडावंदन कर बोले इंदौर को स्टार्टअप फील्ड में देश की राजधानी बनाएंगे

इंदौर  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के नेहरु स्टेडियम में झंडावंदन किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश के हर एक गांव को अब हैंडपंप से आजादी दिलाएंगे। 2 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट है। बीते डेढ़ साल में 44 लाख घरों में नलों का पानी पहुंचने लगा है। इसके लिए हम सभी गांवों में पाइप लाइन बिछाएंगे। नदी-तालाब के पास ही ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे। भूमिगत जल का दोहन भी करेंगे।

सीएम ने ये भी कहा –

  • दो लाख रोजगार के अवसर पर पैदा किए जाएंगे।
  • अगले साल तक एक लाख सरकारी नौकरियां और दी जाएंगी।
  • सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों के अवसर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
  • यदि आपके पास स्टार्टअप का इनोवेटिव आइडिया है तो ऐसी नीति बनाएंगे कि युवाओं को धन की कमी नहीं आए।
  • इंदौर को स्टार्टअप के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाएंगे।
  • जैविक खेती में काफी संभावनाएं हैं।
  • प्राकृतिक आपदा में जो फसलों को नुकसान हुआ है उसकी राहत राशि जल्द ही किसानों के खातों में आएगी।
  • पिछले साल की फसल बीमा का पैसा भी हम जल्द ही किसानों के खातों में डालेंगे।
  • कोरोना पीड़ितों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बेहद कम है। यह सब वैक्सीन के कारण हो रहा है। इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद।
  • प्रदेश को इंडस्ट्रीज का हब बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।
  • यहां बिजली की कमी नहीं है। अपनी जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले। इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। सोलर बिजली बनाने में भी मप्र आगे है। रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनकर तैयार है।
  • ओंकारेश्वर बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करेंगे।

मार्च पास्ट किया

समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट व परेड प्रस्तुत की। परेड का नेतृत्व ACP ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान ने किया। उनके पीछे टूआईसी सूबेदार बृजराज अजनार चले। परेड में RAPTC, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), PTC इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि प्लाटून के दल भी शामिल हुए। साथ ही BSF बैंड भी परेड में हुआ।

 

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.