डीआईजी ने हरी झंड़ी दिखाकर यातायात सुरक्षा माह का का शुभारंभ किया
सहारनपुर: पुलिस लाइन से यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ करते डीआईजी सुधीर सिंह, एसएसपी विपिन ताडा।सहारनपुर में DIG सुधीर कुमार सिंह ने यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। यातायात जागरूक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, यातायात नियमों का पालन करके खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। इसलिए दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाएं और सीट बेल्ट लगाए बिना चौपहिया वाहन न चलाएं। नवंबर माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।हरी झंडी दिखाकर की जागरूकता रैली रवानापुलिस लाइन से गुब्बारा उड़ाकर यातायात जागरूकता बाइक रैली को रवाना करते डीआईजी सुधीर सिंह।डीआईजी सुधीर सिंह, एसएसपी विपिन ताडा और एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। पुलिस लाइन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके बाद लोगों को जागरूक करने को पुलिस और स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, माह नवंबर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चौकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं।यातायात नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाईSSP विपिन ताडा ने कहा, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर के लिए जागरूक होना चाहिए। उन्होंने यातायात माह में प्रतिदिन नियमों के प्रति जागरूक करने को अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग अभियान भी चलेगा। चेकिंग अभियान चलाकर बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, काली फिल्म और नो एंट्री का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.