ब्रेकिंग
इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट में गुणावद तक अर्थवर्क पूरा, आधे हिस्से में बिछाया गया ट्रैक पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, बहोड़ापुर में चोरी का राजफाश, पुराना नौकर निकला सरगना इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टि... घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत सीएम मोहन यादव को दही-मिश्री खिलाकर विदेश यात्रा पर किया रवाना, निवेश आमंत्रित करने ब्रिटेन-जर्मनी म... बैंक नोटिस आया, तो शख्स को पता चला कि वो 4 लाख के लोन में गारंटर है… दंपती ने झूठे हस्ताक्षर कर लगाय... आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, भाई घर पहुंचा तो फंदे पर लटकी मिली शिवपुरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, साथ में सोए बेटे ने देखा शव इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी जिंदा जला नरसिंहपुर में पति ने रॉड से पीटकर की पत्नी की हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला

पांच लाख से अधिक का सामान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों ने निजी साधनों से पाया काबू

अमेठी जिला: अमेठी में रिहायशी मकानों में आग लगने से गृहस्थी जल गई।अमेठी में देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में तीन कच्चे रिहायशी मकानों में भीषण आग लगी। आग की लपटें देखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी साधनों ने आग पर काबू पाया। आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में ही सब कुछ जलकर राख हो गया।आग से तीनों घरों का पांच लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची भी झुलस कर घायल हो गई। पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा ग्राम सभा स्थित छोटी बबुरी गांव का है, जहां राणा प्रताप सिंह, कमलेश सिंह और गुलाब सिंह के घर में देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में तीनों घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।अमेठी में रिहायशी मकानों में आग लगने से गृहस्थी जल गई।तीनों घरों में लाखों का हुआ नुकसानजिस समय घटना हुई उस समय तीनो घरों में लोग अपने खेतों में काम करने गए थे और घर में सिर्फ छोटे बच्चे ही मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घंटो की मेहनत के बाद निजी साधनों से आग पर काबू पाया। आग से तीन वर्षीय नितिका सिंह झुलस कर घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं, पीड़ित राणा प्रताप सिंह की मानें तो घर के सब लोग खेत मे काम करने गए थे। घर मे छोटे छोटे बच्चे थे अचानक आग लगा गई, जब तक उन्होंने ग्रामीणों से साथ आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग से तीनो घरों को मिलाकर 5 लाख का नुकसान हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.