ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

असल प्रतिभा भारत के गाँव मे ही छुपा है उसे निखारने की जरूरत -शाह

सुगौली: सुगौली शहर के धनही वार्ड नं0 -13 में छात्र प्रतिभा प्रतियोगिता विधा-भाषण व कविता का आयोजन सोमवार देर रात धनही के मंजूर आलम के आवास पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर संत शाह,उदय प्रकाश श्रीवास्तव व नवीन कुमार श्रीवास्तव रहे। कक्षा नर्सरी से दशम तक के बालक- बालिकाओ ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं को तीन वर्गों में बाटा गया। जिसमें नर्सरी क्लास से प्रथम क्लास तक हुए प्रतियोगितआ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः सुफियान शहजाद,पीहू राज व सूफियाना ने बाजी मारी। दुसरा क्लास से पाँच तक हुए प्रतियोगिताओं में कई विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः आफिया प्रवीण,अफरीदा प्रवीण व आयुष कुमार ने बाजी मारी। छठा क्लास से दासवा क्लास तक हुए प्रतियोगिताओं कई विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः रिया कुमारी,कुंदन कुमार व नसरीन प्रवीण ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथिगणों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक बिहार पुलिस में कार्यरत बादल कुमार व विनय कुमार सहनी,भारतीय सैनिक में कार्यरत मोहम्मद शहजादा व एसएसबी में कार्यरत इरफान हुसैन आदि ने सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर संत शाह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया ,उन्होंने कहा कि असल प्रतिभा भारत के गाँव मे ही छुपा है ।उसे निखारने की जरूरत है।वही उदय प्रकाश श्रीवास्त जी ने इस प्रतोयोगिता को पवित्र पर्व छठ पूजा से जोड़ते हुए कहा जैसे छठ पर्व में डूबते हुए सूर्य की आराधना पहले की जाती है उसी प्रकार गांव,गरीब,दबे कुचले लोगों को पहले उठाने की जरूरत है। और ऐसी प्रतियोगिता ,हर गांव -गांव में करने की जरूरत है ताकि गांव के बच्चे आगे बढे। मौके पर रुस्तम आलम, जितेंद्र तिवारी, नेसार अहमद, झुंना तिवारी, मो. मंज़ूर आलम,भुवाल सहनी,हरेश सहनी,खलील मियां,रमाकांत सहनी,मनीष सिंह,किशोरी सहनी,राज कुमार,मृत्युंजय कुमार,ज़ाकिर आलम,साहेब आलम,मैनेजर आलम,उपेंद्र सहनी, हरिओम, सेटू कुमार,दिवाकर,नवल सहनी,उपेंद्र सहनी, प्रमोद सहनी,तबरेज आलम,सद्दाम,इमरान,मनोज भगत,अशोक कुमार सहनी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.