कोर्ट में फिर किया जाएगा पेश; पुलिस अभी भी सेल्फ रेडिकलाइज मान रही
अमृतसर: 12 नवंबर को संदीप को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने तीन दिन का रिमांड हासिल किया था।पंजाब के अमृतसर में कत्ल किए गए हिंदू नेता सुधीर सूरी के आरोपी संदीप सिंह का आज रिमांड खत्म होने जा रहा है। बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके तीन दिन का रिमांड लिया था, लेकिन इन तीन दिनों में पुलिस कुछ भी खास जानकारी नहीं जुटा पा रही है। वहीं बीते दिनों नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने खुद गोपाल मंदिर का दौरा भी किया था।सुधीर सूरी मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, जब उनका कत्ल किया गया।गौरतलब है कि सुधीर सूरी का 11 दिन पहले गोपाल मंदिर के पास कत्ल कर दिया था। इतना ही नहीं, सुधीर सूरी को गोली मारने वाले आरोपी संदीप ने कुछ मिनटों में ही पकड़ लिया था। पुलिस जांच अभी तक संदीप को सेल्फ रेडिकलाइज मान रही। इतना ही नहीं, वह अमृतपाल सिंह की वारिस पंजाब दे को फॉलो कर रहा था। उसकी कार से मिले हिंदू नेताओं, एंटी खालिस्तान और विभिन्न लोगों की तस्वीरों की जांच भी अभी चल रही है। उसने इन तस्वीरों को अपनी कार में क्यों रखा, इसके बारे में संदीप अभी तक कुछ भी साफ नहीं कर पाया।पुलिस कमिश्नर ने किया गोपाल मंदिर का दौराअमृतसर के नए पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने खुद भी हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले में इंट्रस्ट दिखाना शुरू किया है। पुलिस कमिश्नर खुद जांच के लिए बनी SIT के साथ गोपाल मंदिर गए और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। इतना ही नहीं, उन्होंने इस मामले में SIT को निर्देश भी जारी किए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.