फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने 2 घंटे बाद पाया काबू, कृषक डिग्री कॉलेज के बाहर हादसा
मेरठ/मवाना: ट्रांसफारमर में लगी आग से उठती लपटेंमेरठ के मवाना में एक बिजली ट्रांसफार्मर में भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रांसफारमर धू-धूकर जलता रहा। ट्रांसफारमर से उठती आग की लपटों से आसपास के पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मवाना के फलावदा रोड पर कृषक डिग्री कॉलेज है। इसके गेट के पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। सोमवार को इसमें अचानक भयंकर आग लग गई। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों ने 2 घंटे में आग पर काबू पाया।शॉर्ट सर्किट से लगी आगमवाना थाना के फलावदा रोड पर स्थित कृषक डिग्री कॉलेज के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया। इससे कालेज के छात्र छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आग इतनी भीषण थी कि कालेज की एक दीवार भी इसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार गेट पर ही ट्रांसफार्मर होने से हमेशा यहां पर छात्र-छात्राओं की भीड़ रहती है। गनीमत थी कि घटना के समय काफी कम लोग मौजूद थे।बिजली सप्लाई बाधितलोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। इसके बाद सप्लाई बंद की गई। सूचना पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। विद्युत कर्मचारी आग की सूचना पर बाद में पहुंचे। मौके पर पहुंचे जेई बाबूलाल ने बताया कि किसी शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। इसे बुझा दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.