खाना खाकर घर से निकले, दवा देने दुकान पहुंचा बेटा तो कुंडे के सहारे लटका मिला शव
बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में एक टेंट व्यवसायी की गोदाम में छत की कुंडी के सहारे फंदे से लटकती लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव निवासी साधु चौधरी उर्फ संतराम (48) करीब 20 साल से लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार स्थित अपने निजी मकान पर टेंट हाउस चलाते थे। वह छरदही गांव से खाना खाकर टेंट हाउस की दुकान पर चले गए।दोपहर में उन्हें दवा देने के लिए उनका छोटा पुत्र आकाश दुकान पर पहुंचा। जहां उसने पिता को छत की कुंडी से नायलान की रस्सी के सहारे फंदे से लटकता देख शोर मचाया। उसके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से उतरवाकर शव को कब्जे में लिया।5 साल से चल रहा था न्यूरो का इलाजमृतक के पुत्र राज चौधरी ने बताया कि उसके पिता को न्यूरो की समस्या थी और पिछले 5 साल से उनका इलाज चल रहा था। वह न्यूरो की दवा खा रहे थे, जिसे लेकर उनका छोटा भाई देने के लिए आया था। मृतक के 2 पुत्र राज, आकाश, पुत्री रोशनी, लकी और उसकी पत्नी का उनकी मौत से रोकर बुरा हाल है।टेंट कारोबारी का शव मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों से उठेगा पर्दाएसओ लालगंज महेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिवार वालों ने भी बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।शव मिलने के बाद मौके पर जुटे लोग।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.