शादी के लिए लड़कियों को मिलेगी आर्थिक मदद, पारइदर्शी तरीके से मिलेगा लाभ
चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में ऑनलाइन आशीर्वाद पोर्टल लॉन्च किया। अब लड़कियां शादी के लिए घर बैठे ही आर्थिक मदद के लिए सरकार के पास आवेदन कर योजना का लाभ ले सकेंगी। इस मौके पर मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस पोर्टल से आवेदन करने वाली लड़कियों को निष्पक्ष और पारइदर्शी तरीके से सीधा आर्थिक लाभ मिल सकेगा।डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि दिसंबर 2022 तक आशीर्वाद योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में रखा जाएगा, लेकिन जनवरी 2023 से इस योजना के लाभ के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले कई लोग उन्हें स्लिप दिखाकर कहते थे कि उन्होंने आवेदन किया, लेकिन सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं मिला।डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस ऑनलाइन सुविधा से लड़कियों को इस झंझट से छुटकारा मिलेगा। पोर्टल पर आवेदन करने के समय अर्जी स्वीकार होने या किसी कारणवश नहीं होने की जानकारी तुरंत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आशीर्वाद योजना के लाभ के लिए फिलहाल तहसील ऑफिस, सुविधा केंद्र और डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.