पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ करने के बाद कहा कांस्टेबल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
कानपुर: अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एसपी आउटर के साथ 11 पुलिस कर्मियों के नाम सुसाइड नोट लिखने वाले कांस्टेबल जयवीर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने उससे बुलाकर पूछताछ की तो उसने अफसरों का भी लिहाज नहीं किया। इसके साथ ही उल्टे-सीधे सवाल किए। इससे अफसर समझ गए कि उसकी मनोदशा ठीक नहीं और छुट्टी पर भेज दिया। कांस्टेबल की मनोदशा ठीक नहीं, शस्त्र देने पर रोकसाढ़ थाने से लाइन हाजिर चल रहा कांस्टेबल जयवीर ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट डालने के बाद सोमवार सुबह लापता हो गया था। उसे एसीपी स्वरूप नगर ने सर्विलांस की मदद से पोस्टमार्टम हाउस के सामने से पकड़ा। जयवीर से एसीपी ने पूछताछ की उसके बाद उसे हैलट के मनोरोग विभाग में इलाज के लिए भेजा गया। वहां पर उसे सोमवार को भर्ती कर लिया गया। इधर, मामला तूल पकड़ने के साथ ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को जयवीर को बुलाकर उससे पूछताछ की। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि वह किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दे रहा था। वह उल्टी बातें भी कर रहा था और किसी अफसर का लिहाज भी नहीं किया। उसके परिजनों ने बताया कि वह दिमागी तौर पर स्वस्थ नहीं है।इसके साथ ही उसकी ज्वाइनिंग के बाद मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते अब शस्त्र देने पर रोक लगा दी गई है। जब तक वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य नहीं हो जाता है कि पुलिस महकमें से उसे शस्त्र नहीं दिया जाएगा।24 दिन की छुट्टी पर भेजापुलिस कमिश्नर ने बताया कि उसकी दिमागी हालत को देखते हुए उसे परिवार वालों से बात करने के बाद उसे 24 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है। छुट्टी से लौट कर आने के बाद उसका एक बार फिर मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.