वीजा न आने पर जम्मू से आए युवक ने की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जालंधर: विदेश भेजने के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे लोगों के कारण जालंधर शहर बदनाम होता जा रहा है। इसकी वजह से अब लोगों का गुस्सा भी फूटना शुरू हो गया है। इसी का नतीजा एक ट्रैवल एजेंट की उसके दफ्तर में ही पिटाई के रूप में सामने आया है। जम्मू के रहने वाले एक युवक ने बस अड्डे के पास एक ट्रैवल को अपने साथियों के साथ उसके दफ्तर में घुसकर बुरी तरह से पीट डाला।ट्रैवल एजेंट को उसके दफ्तर में पीटते युवकजम्मू के रहने वाले रवि कुमार नामक एक युवक ने जालंधर में बस अड्डे के पास वीजा बुक नामक एक ट्रैवल एजेंसी में आकर कनाडा के लिए विजिटर वीजा का फाइल लगाई थी। अभी तक रवि की फाइल प्रोसेसिंग में हैं। लेकिन वीजा आने में देरी के कारण उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने वीजा बुक इमीग्रेशन के दफ्तर में अपने साथियों के साथ आकर खूब हंगामा किया।ट्रैवल एजेंट से भिड़ते युवकइमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले बलराज ने बताया कि जम्मू के रवि कुमार ने उनकी कंपनी के माध्यम से कनाडा का वीजा अप्लाई किया था। अभी तक रवि की फाइल का रिजल्ट आना बाकी है। उन्होंने रवि को समझाने की कोशिश की कि अभी कुछ दिन वह और इंतजार करे कई बार प्रोसेसिंग में समय लग जाता है। लेकिन वह अपने साथ लाए गए गुंडों के साथ मारपीट पर उतर आया।ट्रैवल एजेंट बलराज ने इस संबंध में पुलिस चौकी बस अड्डा में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि जम्मू के रहने वाले रवि ने दफ्तर में तैनात महिला स्टाफ के साथ भी धक्का-मुक्की और बदतमीजी की है। जबकि दूसरी तरफ रवि का आरोप है कि ट्रैवल एजेंट कई दिनों से उसके वीजा को लेकर टालमटोल कर रहा है। वह कई चक्कर दफ्तर के काट चुका है और उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.