जो भी आदिवासी बेटी कक्षा 12वीं पास करेगी, उसको नौकरी दिलाने का काम मैं करूंगा |
सागर: आदिवासी सम्मलेन को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव।भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर सागर की रहली विधानसभा क्षेत्र के 5 मील में आदिवासी जनजाति समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए। मंत्री भार्गव ने सम्मेलन में आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि 24 हजार शासकीय पदों पर आदिवासी समाज के बेटा और बेटियों की भर्ती 1 वर्ष में की जाएगी। आप अपने-अपने बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें, नौकरी दिलाने का काम मैं करूंगा।उन्होंने कहा कि जो आदिवासी बेटी कक्षा 12वीं पास करेगी, उसको नौकरी दिलाने का कार्य मैं करूंगा। खूब पढ़ो, खूब बढ़ो, इसके लिए रहली में सीएम राइज स्कूल शुरू किया गया है। जिसमें नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आदिवासी बच्चों की पढ़ाई नि:शुल्क होगी और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। जनजातीय वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार विदेश तक में नि:शुल्क पढ़ाई कराने के लिए संकल्पित है। यह मेरा संकल्प है कि आपको कभी भी कर्जदार, चौकीदार नहीं बनने देंगे। इसके लिए जो भी होगा, वह किया जाएगा।सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल हुए आदिवासी समाज के लोग।पट्टेधारियों को मिलेगा मालिकाना हककार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 लाख पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। जिसमें से 24 हजार पदों पर मात्र आदिवासी बेटा-बेटियों की नियुक्ति होगी। जनजाति समाज के लोगों ने जंगलों में रहकर तपस्या की और देश के लिए बलिदान दिया। अब समय आ गया है कि आपकी संस्कृति और आपको को सम्मानित किया जाए। इस दौरान आदिवासी समाज के संग्रहालय का ग्राम कड़ता में लोकार्पण किया गया।इसके साथ ही मंत्री भार्गव ने कहा कि 2006 के पूर्व जिन भाइयों के पट्टे थे। उनको स्थाई मालिकाना हक दिया जा रहा है। इस दौरान आदिवासी समाज के धीरज सिंह, पन्नालाल, कमल सिंह, राजेश शाह, गौरव सिरोठिया, राजेंद्र जरौलिया, अभिषेक भार्गव, कलेक्टर दीपक आर्य, अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दुबे, तहसीलदार संदीप तिवारी समेत बड़ी संख्या में जनजाति समाज को लोग मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.