प्री-टेस्ट के बाद राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 4235 कमजोर छात्रों को किया गया चिह्नित
कानपुर: कानपुर जिले के राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे पढ़ाई में कमजोर 4235 छात्रों को होनहार बनाने की कवायत शुरु हो गई है। इनको आम छात्रों से हटकर 30 मिनट की अतिरिक्त कक्षाएं दी जा रही हैं। समग्र शिक्षा अभियान के तहत कराई जाने वाली इस पढ़ाई को उपचारात्मक शिक्षा का नाम दिया गया है।एक्सट्रा क्लास के साथ टेस्ट से होगा छात्रों का मूल्यांकनडीआईओएस रामकिशोर ने बताया कि स्कूलों में सभी छात्रों का प्री टेस्ट लिया गया था। इसके बाद हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, वाणिज्य समेत अलग अलग विषयों में कमजोर छात्रों को अलग किया गया। इनको विषय के आधार पर 30 मिनट की अतिरिक्त कक्षाएं दी जा रही है। नवंबर अंत में मिडिल और जनवरी महीने पोस्ट परीक्षाएं लेकर छात्रों की पढ़ाई का स्तर जांचा जाएगा। इस शिक्षण कार्य को प्रबोधन एप के जरिए कराया जा रहा है। इसमें शिक्षण कार्य करने वालों को 15 सौ रुपया तिमाही दिया जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि बेहतर परिणाम मिलने पर इस पद्धति को आगे भी लागू रखा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.