पुलिस ने जब्त किया सामान, दुकानें हटवाई फुटकर व्यवसायीयों ने कहा परिवार कैसे पाले
हाथ ठेला व फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों का सामान पुलिस थाना महाकाल द्वारा जप्त किये जाने व व्यवसाय से वंचित किये जाने के विरोध में हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल ने अब प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई है। यहां आए दिन नगर निगम, प्रशासन द्वारा फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों को खदेड़ दिया जाता है, उनका सामान जब्त कर लिया जाता जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ खड़ा होता है। पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि पुलिस थाना महाकाल व नगर निगम व प्रशासन को आदेशित किया जावे कि वह व्यवसायियों का जब्त सामान वापस कर उन्हें नियमानुसार व्यवसाय करने दें।महाकाल मंदिर के बाहर गणेश मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में लोग फुटकर व्यवसाय करते है। खासकर हार फूल और पूजन सामग्री बेचने वाले व्यवसायी का आये दिन सामान नगर निगम और महाकाल थाना पुलिस जब्त कर ले जाती है। मंगलवार को भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई दुकानों का सामान जब्त कर लिया। व्यवसायी संजय चौहान ने बताया की प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा है जिसमें कहा कि हम महाकाल घाटी से हरसिद्धि चौराहा क्षेत्र में 70 फीट चौड़ी सड़क पर दोनों और पूजा सामग्री का ठेला लगाकर व्यवसाय विगत 40 वर्षाे से करते आ रहे है। पुलिस थाना महाकाल व प्रशासन व नगर निगम द्वारा आये दिन व्यवसायियों का ठेला व सामान जप्त करके बेदखल कर दिया जाता है जिससे व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है उनकी आजीविका का साधन खत्म होता है और परिवार को पालन पोषण करने में आर्थिक कठिनाई आती है।पहले भी हो चुकी है कार्यवाहीइससे पहले भी 13.11.2022 को पुलिस थाना महाकाल के द्वारा कार्यवाही करते हुए बलपूर्वक व्यवसायियों का पूजन सामग्री का सामान जब्त कर उन्हें बेदखल कर व्यवसाय से वंचित कर दिया तथा व्यवसायियों का हजारों रूपये का सामान इधर उधर हो गया है जो कि कहा गया पता नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.