ब्रेकिंग
स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार रबिया सैफी हत्याकांड की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिल्ली और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

विभिन्न मंचों पर खुल कर बच्चे कर रहे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन: विधायक

बहराइच। इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित 02 दिवसीय 31वीं जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा ध्वजारोहण एवं खुले आकाश में कपोत एवं गुब्बारे छोड़ कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात परिषदीय विद्यालय अजीजपुर की चैम्पियन छात्रा महक मिश्रा को मुख्य अतिथि द्वारा मशाल सौंपी गयी। जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर 100 दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर विधिवत रूप से खेलों का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक महसी ने कहा कि बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए वर्तमान सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों का परिणाम है कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे निर्भीक होकर विभिन्न मंचों पर खुल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि अनुशासन, शालीनता और साहचर्य का ज्ञान प्राप्त करने के लिए खेल का मैदान सर्वाेत्तम पाठशाला है। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आहवान किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल का भी अवसर प्रदान कर इन्हें स्वस्थ व दक्ष बनायें ताकि यही बच्चे जिला, मण्डल, प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। कार्यक्रम के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने सभी आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन उच्च प्राथमिक बालक व बालिका संवर्ग के लिए 100, 200, 400, 600 व 400 गुणा 100 मी. रिले दौड़़, खो-खो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, चक्र क्षेपण, गोला क्षेपण व बैडमिन्टन खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के अखण्ड प्रताप सिंह, जिला प्रचारक दीनानाथ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकाएं, खेल प्रेमी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.