अनुसूचित जनजाति में शामिल होगी पारधी जाति, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महिला के सवाल पर सीएम बघेल ने की घोषणा
राजनांदगांव। पारधी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाएगा। रीना पारधी ने बोइरडीह बताया कि दो साल से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। इस पर मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के तहत सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजपत्र में प्रकाशित कर जल्द ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। सीएम बघेल ने मंच से अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। पारधी जाति का सर्वे भी करने निर्देश दिए।
अब धनेश्वरी कर सकेगी नर्सिंग की पढ़ाई
आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण धनेश्वरी नर्सिंग की पढ़ाई करने में असमर्थ थी। भेंट मुलाकात में धनेश्वरी ने अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बताई। मुख्यमंत्री ने पढ़ाई के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। धनेश्वरी का चयन नर्सिंग कालेज जगदलपुर के लिए हुवा है। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के तहत सीएम भूपेश बघेल आज डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां सीएम बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमका में महाराणा प्रताप चौक का अनावरण किया।मुख्यमंत्री बघेल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में 6.50 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस भवन में नवरात्र के समय ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। उन्होंने मंदिर परिसर में शीतला माता कुटीर का लोकार्पण किया और कुटीर के अंदर चंदन के पौधे लगाए।इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं विधायक भुनेश्वर शोभा राम बघेल ने भी चंदन का पौधा लगाया। इस दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल सके। कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया। सबको इसका लाभ मिला। गन्ने की कीमत 350 रुपये किसानों को मिल रहा है। राशन के बारे में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबको हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया। सबका राशन कार्ड बन गया। इस पर हितग्राही हेमा देवदास ने बताया कि उनके परिवार के नौ सदस्य हैं। सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है। नमक, शक्कर मिल रहा है। शक्कर का 17 रुपया है। बाकी निशुल्क मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूछा मंहगाई किसने बढ़ाई, तो कहा कि मोदी सरकार। डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम घुमका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
[ad_2]
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.