बीड़ तालाब बस्ती में अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद; एसएसपी ने किया नेतृत्व
बठिंडा: बीड़ तालाब बस्ती में सर्च करते हुए पुलिस टीम।पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाते हुए मंगलवार को शहर के साथ लगते बीड़ तालाब बस्ती में छापामारी की। भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने वाली सामग्री जब्त की गई है। इस मुहिम की अगुआई एसएसपी जे एनचेजियन खुद कर रहे थे। उनके साथ एसपी, डीएसपी के साथ स्थानीय थाना की टीम मौजूद रही।मंगलवार की सुबह से ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी थी। इस दौरान कनाल व सदर थाना की टीम ने नाकाबंदी कर आवागमन करने वाले लोगों की जांच की। वही एसएसपी के आते ही गांव में सर्च अभियान शुरू किया गया। इस दौरान अधिकतर स्थानों में लाहन व शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री घरों से जब्त की है। इसकी मात्रा कितनी है इस बारे में अभी खुलासा नहीं हो सक है।गौरतलब है कि सर्दियां शुरू होते ही बीड़ तलाब सहित आसपास के इलाकों में कच्ची शराब बनाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। यहां कई घरों में लोग लाहन से कच्ची अवैध शराब बनाने का धंधा करते हैं जो गैरकानूनी होने के साथ सेहत के लिए भी खतरनाक होती है।कुछ साल पहले बठिंडा में कच्ची शराब से कई लोगों की मौत भी हुई थी। एसएसपी जे एलनचेनियन का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जिन इलाकों में नशा बेचने की शिकायतें मिल रही है वहां आला अधिकारी स्वयं जाकर सर्च अभियान चला रहे हैं व इसमें आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.