माल रिकार्ड में खामी पर डीसी ने की कार्रवाई; 5 दिन में दूसरे पटवारी पर गाज
कपूरथला: डीसी कपूरथला विशेष सारंगलपंजाब के जिला कपूरथला के DC विशेष सारंगल ने बुधवार को सुल्तानपुर लोधी तहसील से संबंधित एक पटवारी को माल विभाग रिकॉर्ड कार्य में कोताही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। पांच दिन में यह दूसरा पटवारी है, जिस पर डीसी की गाज गिरी है। बता दें कि 5 दिन पहले 11 नवंबर को भी सुल्तानपुर लोधी तहसील के सराय जट्टा के पटवारी कुलदीप सिंह को भी ड्यूटी में कोताही और गैरहाजिर रहने पर के आरोप में DC ने सस्पेंड किया था।DC विशेष सारंगल द्वारा जारी आदेशों में सुल्तानपुर लोधी तहसील के पटवार हलका चुहड़पुर में तैनात पटवारी लवप्रीत सिंह को पंजाब पनिशमेंट एंड अपील रूल्स 1970 की धारा 4 के अधीन तुरंत प्रभाव से सरकारी सेवाओं से सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान संबंधित कर्मचारी का हेड क्वार्टर तहसील दफ्तर भुलत्थ रख दिया है।DC ने जारी आदेश में SDM सुल्तानपुर लोधी को संबंधित पटवार हलके का अतिरिक्त चार्ज अपने स्तर पर किसी अन्य पटवारी को देने के हुक्म भी दे दिए हैं। डीसी कपूरथला विशेष सारंगल ने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी द्वारा ड्यूटी में कोताही तथा रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.