CCTV फुटेज के बादवजूद पुलिस के हाथ खाली; यूनियन ने ढूंढे 60 से ज्यादा ऑटो
चंडीगढ़: गरीब ऑटो चालक अपने चोरी हुए ऑटो के बारे में लोगों से जानकारी देने की अपील करता हुआ।चंडीगढ़ में चोरियों की बढ़ रही वारदातों से शहर के ऑटो चालक भी परेशान हैं। दरअसल उनके ऑटो भी चोरी हो रहे हैं। ऐसे में उनके लिए अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। ऑटो यूनियन ने सवाल किया है कि अगर चंडीगढ़ पुलिस SIT बना कर मोटरसाइकिलें और साइकिल चोरी की घटनाएं सुलझा सकती है तो ऑटो चोरियों की वारदातें क्यों नहीं सुलझा पा रही। यूनियन का कहना है कि हैरानी की बात है कि कुछ केसों में ऑटो चोरी की घटनाओं का CCTV फुटेज भी है। इसके बावजूद आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए।कहा गया है कि चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में भी ऑटो चोरी हो रहे हैं। पिछले एक से डेढ़ साल में 150 से ज्यादा ऑटो चोरी की घटनाएं ट्राईसिटी में होने का दावा यूनियन ने किया है। चंडीगढ़ ऑटो यूनियन के प्रेसिडेंट अनिल कुमार का कहना है कि 60 से ज्यादा चोरी के ऑटो तो यूनियन ने खुद ढूंढ निकाले हैं। यह डेराबस्सी, कुराली जैसी जगहों पर बरामद हुए। वहीं हाल ही में चंडीगढ़ नंबर का एक ऑटो अमृतसर में मिला था।SSP को शिकायत दिए 1 साल हो गयाऑटो यूनियन प्रेसिडेंट अनिल कुमार ने कहा कि लगभग 1 साल पहले चंडीगढ़ के SSP को मांगपत्र देकर बताया गया था कि चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी में ऑटो चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इनकी सूचना शहर के विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों में दी गई थी। इसके बावजूद न तो चोर पकड़े गए हैं और न ही ऑटो बरामद हुए हैं। ऐसे में ऑटो चालकों के लिए अपनी आजीविका कमा पाना भी मुश्किल हो गया है। कहा गया था कि कुछ केसों में CCTV फुटेज भी उनके पास है मगर थानों के SHOs से उन्हें मिलने नहीं दिया जाता।साल भर पहले यूटी पुलिस को चंडीगढ़ ऑटो यूनियन के प्रेसिडेंट व अन्यों ने मांगपत्र दिया था।चोरी का CCTVयूनियन ने कहा कि हाल ही सेक्टर 31 थाने के अंतर्गत एक ऑटो चोरी हुआ है। उसमें एक ऑटो को चोर बड़ी आसानी से धक्का मारते हुए ले जा रहे हैं। यह ऑटो एक बुजुर्ग का है। जिसने चंडीगढ़ पुलिस व ऑटो यूनियन के प्रेसिडेंट अनिल कुमार से प्रार्थना की है कि उनका चोरी हुआ ऑटो ढूंढने में मदद करें। चंडीगढ़ पुलिस से मांग की गई है कि जल्द टीम बनाकर इन चोरों का पता लगाएं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.