ब्रेकिंग
स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार रबिया सैफी हत्याकांड की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिल्ली और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

2 पक्षों में चले लाठी-डंडे; कई लोग घायल; 40 से ज्यादा लोगों पर FIR

रेवाड़ी: रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।हरियाणा में रेवाड़ी जिला के गांव देहलावास में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। झगड़े में दोनों पक्षों के काफी लोग घायल हुए है। रामपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव देहलावास निवासी उदयभान सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद वह अपने घर पर थे। इसी दौरान शाम करीब 8 बजे गांव निवासी जितेंद्र, हितेश, पुष्पेंद्र, नीरज, तेजबीर, सुंदर, बहादुर, संदीप, गौरव, गौतम, प्रदीप उर्फ लफरी, श्योदान, जयभगवान, पंकज, रविंद्र, योगेश, जसवंत, नरेंद्र, रमेश, राकेश, बने सिंह, संदीप, धर्मेंद्र व अन्य गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए और लाठी-डंडों से उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। हमले में उनके भतीजे रविंद्र व सतेंद्र और रोहतास को गंभीर चोटें लग गई। पीड़ित ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाएवहीं दूसरी तरफ गांव देहलावास निवासी जितेंद्र ने आरोप लगाया कि सरपंच चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद वह अपने बच्चों और गांव के रहने वाले सुंदरलाल, तेजबीर, हितेश व नीरज के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में उदयभान, विजय सिंह, गोविंद, हेमंत, रविंद्र, सतेंद्र, भागमल, रोहतास, कमलपाल, जगत सिंह, महेंद्र, अनूप, श्रीराम, विजय सिंह, शिव कुमार, सुरेंद्र, रामफल व भिंडावास के रहने वाले विश्वास कुमार ने रास्ता रोक लिया।डर के कारण वह अपने घर की तरफ भाग गए, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वह अंदर नहीं घुस पाए। आरोपियों ने पीछे से उन पर लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में जितेंद्र, नीरज, तेजबीर व हितेश घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।40 से ज्यादा लोगों पर FIRदो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 40 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.