बैंक के ब्रांच मैनेजरों रखा बंदूक की नोंक पर, करवाया लोन का स्टेलमेंट
करनाल: निसिंग थाने के बाहर का दृश्य।हरियाणा के जिले करनाल में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे है, वे किसी भी तरीके से अपराध करते हुए नहीं डरते। कैथल जिले के केनरा बैंक के दो ब्रांच मैनेजरों को बंदूक की नोक पर लेकर एक एग्रीकल्चर लोन खाताधारक ने लोन स्टेलमेंट करवा लिया। लाखा रुपए की रकम को एक मुश्त समाधान योजना के तहत स्टेलमेंट किया गया है। पीड़ित ब्रांच मैनेजरों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की। जिसके बाद पुलिस की टीम हरकत में आई और ब्रांच मैनेजरों की शिकायत के आधार पर आज करनाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार कैथल जिला के सांबली में स्थित कैनरा बैंक के मैनेजर आनंदजीत सिंह और रणजीत सिंह बीती 3 अक्टूबर को कृषि ऋण के NPA खाताधारक सिंगड़ा निवासी सरताज सिंह के घर गए थे, सरताज नहीं मिला तो उसकी पत्नी से मैनेजर ने मोबाइल नंबर लिया और शाखा में आकर कॉल किया। जिसके बाद सरताज ने उन्हें अगले दिन ही अपने घर बुला लिया।पहले ली कुल राशि की जानकारीसरताज बैंक मैनेजर को एक मुश्त समाधान पर बातचीत करने के लिए कमरे में लेकर चला गया। जहां पर सरताज एक बैड पर लेट गया और मैनेजर से कुल राशि के साथ-साथ ब्याज और मूलधन की कुल राशि की जानकारी ली। फिर उसने कम राशि देने की बात कही। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब शाखा प्रबंधक ने उसे ब्यान सहित कुल बकाया राशि 19 लाख 30 हजार रुपए बताई और स्वीकृत राशि 9 लाख 38 हजार रुपए बताई तो सरताज ने तुरंत पिस्तौल निकाली ली और बैंक मैनेजर पर तान दी। इतना ही नहीं रणजीत सिंह ने वहां से भागने का प्रयास किया तो सरताज के बेटों ने उसे वहीं पर रोकने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह से वहां से निकलने में कामयाब हो गया, लेकिन आनंदजीत वहीं पर फंस गया।सरताज ने आनंदजीत को पिस्तौल के निशाने पर ले लिया और OTS 90 हजार की रकम पर पूर्ण अंतिम समझौते पर साइन करवाने की कोशिश करने लगा। बाद में 1 लाख 10 हजार का चेक देकर पूर्ण समझौते पर भी हस्ताक्षर करवा लिए। इधर रणजीत सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 14 नवंबर को एक बार फिर सरताज चार लोगों के साथ ब्रांच में पहुंचा और धमकी देकर चला गया। पुलिस अधीक्षक कैथल ने इस शिकायत को कार्रवाई के लिए करनाल SP को फारवर्ड कर दिया है। SP गंगा राम पूनिया के आदेश पर निसिंग पुलिस ने आरोपी सरताज के खिलाफ आज विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.