डिलीवरी बॉय से मारपीट कर छीने थे 5 हजार रुपए; 2 पहले किए काबू
जींद; हरियाणा के जींद की सीआईए स्टाफ ने डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले आरोपी काबू किया है। उसकी पहचान गांव खोखरी निवासी साहिल के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने 500 रुपए बरामद किए हैं। इस मामले में 2 अन्य आरोपियों भंभेवा निवासी दीपक, रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिनसे लूट की बाइक व मोबाइल फोन बरामद हुए थे।जींद के गांव जलालपुर खुर्द निवासी पंकज ने 4 नवंबर को सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था की वह जोमेटो में डिलीवरी ब्वाय का कार्य करता है। शाम को ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त हुआ। ऑर्डर तैयार होने के बाद वह बताए गए स्थान राजा जी होटल के निकट पहुंचा। वहां तीन युवक पहले से ही शराब के नशे में खड़े थे और उन्होंने डिलीवरी के बारे में पूछा।इसी दौरान तीनों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 5 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन छीन लिया। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक युवक फरार हो चुके थे। किसी तरह उसने घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में गांव खुखरी निवासी साहिल को काबू किया है।सीआईए जींद इंचार्ज अनूप कुमार ने बताया कि साहिल से लूट के 500 रुपए बरामद किए गए हैं व आरोपियों द्वारा लूटी गई बाइक व मोबाइल फोन साहिल के दो साथियों दीपक व रोहित से पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.