World Cup के दौरान स्टेडियम में नहीं मिलेगी शराब ?
कतर एक इस्लामिक देश है जहां शराब बेचना भी जुर्म हैं। पहले फीफा वर्ल्ड कप के लिए इस नियम में ढील दी गई थी लेकिन एक बार फिर इस मुद्दे पर विवाद शुरू हो गया है।कतर में रविवार से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं। एक इस्लामिक देश होने के नाते यहां कई चीजों पर रोक लगी हुई है जिसमें शराब भी शामिल है। फीफा वर्ल्ड कप में शराब को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।कतर में शराब बेचने और पीने पर रोक है। हालांकि पहले फीफा वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए नियमों में ढील दी गई थी। स्टेडियम में बियर बेचने के लिए समय तय कर दिया गया था। वहीं शराब पीने के लिए अलग से जगहें भी बनाई गई हैं।हालांकि अब इसे लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है क्योंकि कतर का राजपरिवार फीफा पर दबाव बना रहा है कि वह मैचों में शराब के सेवन और शराब बेचने पर पूरी तरह रोक लगा दे। अगर फीफा यहां झुकता है तो उन्हें बड़ा नुकसान होगा।दरसअल फीफा वर्ल्ड कप के बड़े स्पॉन्सर्स में शराब की कंपनियां भी शामिल है। अगर इन कंपनी को स्पॉन्सर करने का मौका नहीं मिलता है तो फीफा के साथ उनके करार का उलंघन होगा। फीफा को इससे करोड़ों का नुकसान होगा।खबरों की माने तो फीफा और बियर कंपनी के बीच में बातचीत चल रही है। फीफा पहले ही बियर बूथ की जगहों को बदल चुका है। उसने कई जगहों से इसके बैनर भी हटाएं हैं हालांकि तब भी कतर का राजघराना संतुष्ट नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.