जिला जेल में बंद है NIA के डिप्टी SP और उनकी पत्नी का हत्यारा मुनीर, कोर्ट दे चुका है फांसी की चजा
सोनभद्र: कोर्ट ने मुनीर को सुनाई है फांसी की सजा।एनआईए अफसर तंजील अहमद और उसकी पत्नी की हत्या में दोषी कुख्यात अपराधी मुनीर की हालत बिगड़ने पर उसे सोनभद्र के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्ष 2016 में कुख्यात अपराधी मुनीर ने एनआईए के अफसर और उसकी पत्नी की हत्या उस समय कर दी थी जब वो बिजनौर जिले में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।बता दें कि बिजनौर कोर्ट ने इस अपराध में 21 मई 2022 को फांसी की सजा सुनाई थी इसके बाद से वह सोनभद्र के जिला जेल में सजा काट रहा था बीती देर रात्रि उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।बिजनौर के सहजपुर का रहने वाला दुर्दांत अपराधी मुनीर सोनभद्र जिला जेल में फांसी की सजा पाने के बाद बंद है। मुनीर पर हत्या लूट समेत कुल 33 मुकदमे हैं। एनआईए अफसर तंजील अहमद और उसकी पत्नी की हत्या के अलावा बैंक से 96 लाख की लूट की समेत कई दुर्दांत अपराधों में शामिल है। सोनभद्र जिला अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच में भर्ती कराया गया है।27 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनातबता दें कि जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा, चार हेड कांस्टेबल, 20 सिपाही समेत कुल 27 पुलिसकर्मी इसकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। पुलिसकर्मी वार्ड में आने जाने वाले मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी तलाशी के बाद ही उन्हें वार्ड में प्रवेश करने दे रहे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस ने कैदी की हालत सामान्य बताई है।अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी।UTI की है समस्यासोनभद्र जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंद्र अनुप सिन्हा ने बताया, ” कैदी को यूटीआई यूरिन इन्फेक्शन की समस्या बताई जा रही है। साथ ही साथ ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था। यूटीआई की समस्या को लेकर सर्जन उसे देख रहे हैं। हालांकि उसकी स्थिति सामान्य लग रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.