एक माह से गायब थे दोनों, एडीपीआरओ के जांच रिपोर्ट पर होगी विभागीय कार्रवाई
चंदौली: चंदौली के पंचायतीराज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे।चंदौली के पंचायतीराज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने चकिया ब्लॉक के सुखदेवपुर और मुजफ्फरपुर गांव में तैनात दो सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत के बाद दोनों सफाईकर्मियों की जांच कराई थी। जिसमें यह सच्चाई सामने आई कि तैनाती वाले गांव से दोनों एक माह से गायब थे। ऐसे में विभागीय जांच के लिए उन्होंने एडीपीआरओ को नामित किया है।डीपीआरओ ने बताया कि चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत विजयपुरवा के सुखदेवपुर गांव में सफाईकर्मी अयुब खां को तैनात किया गया था। लेकिन वह तैनाती वाले गांव से एक माह से गायब था। इसी मामले की एडीओ पंचायत के द्वारा जांच कराई गई। जांच के बाद सफाईकर्मी को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। परन्तु उन्होंने स्पष्टीकरण देना उचित नहीं समझा है। ऐसे में सफाईकर्मी अयुब खां को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एडीपीआरओ को मामले की जांच करके एक पखवारे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।कई महीनों से गायब है सफाई कर्मीडीपीआरओ ने बताया कि चकिया ब्लाक क्षेत्र के मुजफ्फरपुर में तैनात सफाईकर्मी विजय भारती कई महीनों से गायब है। जबकि तैनाती के दौरान उसके द्वारा शासकीय कार्यों की अवहेलना जैसे कई मामले सामने आए थे। ऐसे में जांच के बाद सफाई कर्मी विजय भारती को निलंबित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। दोनों प्रकरण की जांच एडीपीआरओ को दिया गया है। जो एक पखवारे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.